बिजली लाइन पर पेड़ गिरा, 20 गांवों की बिजली गुल

जासं बागेश्वर परमटी गांव के समीप बिजली के लाइन पर चीड़ का पेड़ गिरने से विद्युत लाइन ध्वस्त ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:00 PM (IST)
बिजली लाइन पर पेड़ गिरा, 20 गांवों की बिजली गुल
बिजली लाइन पर पेड़ गिरा, 20 गांवों की बिजली गुल

जासं, बागेश्वर: परमटी गांव के समीप बिजली के लाइन पर चीड़ का पेड़ गिरने से विद्युत लाइन ध्वस्त हो गई है। इससे 20 गांवों की बिजली गुल रही और लोगों को भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ा। वहीं, जिला मुख्यालय में भी बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हो गए हैं। गत सोमवार की शाम मुख्य विद्युत लाइन में परमटी के समीप पेड़ गिर गया। जिससे लाइन पूरी तरह ध्वस्त हो गई। जिससे कर्मी, ढोक्टीगांव, सुल्मती, फुलवारी, शरण, सापूली, गुट्ठन, बघर, तोली, पुलकती, विनायक धार, धूर, भगदानू, खरकिया समेत 20 गांवों की बिजली गुल हो गई। उपभोक्ता सोमवार की रात बिजली नहीं होने से परेशानी में रहे। उन्होंने बताया कि जिन गांवों की बिजली के तार क्षतिग्रस्त हुए हैं। वह गांव जंगल के बीच बसे हुए हैं। वहां जंगली जानवरों का भय बना रहता है। उन्होंने बिजली की आपूíत शीघ्र करने की मांग की है। इधर, जिला मुख्यालय में भी पल-पल बिजली की आपूíत चरमराती रही। भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे। उधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता भास्कर पांडे ने बताया कि आपूíत शाम तक सुचारू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी