पालिका ने 250 बकायेदारों को दिए मांग नोटिस

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : नगर पालिका परिषद से करीब 250 भवन कर बकाएदारों को मांग नोटिस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 10:53 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 10:53 PM (IST)
पालिका ने 250 बकायेदारों को दिए मांग नोटिस
पालिका ने 250 बकायेदारों को दिए मांग नोटिस

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : नगर पालिका परिषद से करीब 250 भवन कर बकाएदारों को मांग नोटिस भेजे हैं। मार्च तक हर हाल में शुल्क जमा करने को कहा है। जिसमें सरकारी महकमों के साथ ही गैर सरकारी भवनों का करीब 36 लाख रुपये बकाया चल रहा है। जबकि पालिका की प्रतिवर्ष आय भवन कर से सिर्फ 12 लाख रुपये है।

पालिका को हर साल घाटे में दिखाया जाता है। पालिका को घाटे में डालने में सरकारी महकमे भी पीछे नहीं है। सरकारी विभागों ने पालिका के करीब 28 लाख दो हजार नौ सौ 47 रुपये दबाए हुए हैं। जबकि गैर सरकारी भवनों से आने वाले करीब 18 लाख रुपये पालिका को नहीं मिल सके हैं। जिससे पालिका के विकास कार्य की रफ्तार सुस्त हो गई है। अब पालिका ने 250 से अधिक बड़े बकायेदारों को मांग नोटिस भेजे हैं। दस मार्च तक हरहाल में भवन कर जमा करने को कहा है।

---------

सरकारी बकाया

जिला पूíत अधिकारी 7,362, पूल्ड हाउ¨सग 1,57,908, जिला बार भवन 10,236, तहसीलदार कार्यालय 50 हजार, राजकीय पुस्तकालय 8,725, जिला सूचना विभाग 18,248, लोनिवि गेस्ट हाउस और निवास दस हजार, जलसंस्थान अधिकारी एक हजार, टीआरसी पांच हजार, लघुडाल 14,468 रुपये।

---------

महकमों का शुल्क

सरकारी महकमे 25 रुपये से 100, 233, 1391, 6250, 12418, 13968 रुपये तक सालाना शुल्क पालिका को देते हैं।

...........

करीब तीन से शुल्क अटका हुआ है, कुछ विभाग इसबीच जमा भी करा रहे हैं। करीब 250 भवनों मालिकों को मांग नोटिस भेजे गए हैं। मार्च तक शुल्क जमा करा लिया जाएगा।

-राजदेव जायसी, ईओ, बागेश्वर

chat bot
आपका साथी