गुलदार को नरभक्षी घोषित करो वर्ना जारी रहेगा आंदोलन

संवाद सूत्र धरमघर उत्तरदुग के भूलगांव तोक में गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 10:45 PM (IST)
गुलदार को नरभक्षी घोषित करो वर्ना जारी रहेगा आंदोलन
गुलदार को नरभक्षी घोषित करो वर्ना जारी रहेगा आंदोलन

संवाद सूत्र, धरमघर: उत्तरदुग के भूलगांव तोक में गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन जारी है। नव निर्वाचित जिपं सदस्य पूरन सिंह गड़िया ने चेतावनी दी है यदि जल्द से जल्द ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हुई तो वे भी क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। जब तक क्षेत्र के लोगों को गुलदार के आतंक से निजात नहीं मिल जाती वे चुप नहीं बैठेंगे।

बुधवार को भूलगांव स्थित आंदोलन स्थल पर आसपास के गांवों के ग्रामीण भी पहुंचे। दिनेश सिंह और उत्तम सिंह राठौर अनशन पर बैठे। ग्रामीणों ने कहा क्षेत्र में गुलदार का आतंक चल रहा है। लोग दहशत के कारण अपने खेतों में काम करने तक नहीं जा पा रहे हैं। पशुपालक अपने जानवरों को चुगाने के लिए जंगल में भी नहीं जा रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी ग्रामीणों की मांगों की अनदेखी की जा रही है। क्षेत्र में गुलदार रोज धमक रहा है।आंदोलन स्थल पर पहुंचकर नव निर्वाचित जिपं सदस्य गड़िया ने अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा वे गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। वन विभाग और प्रशासन को उनकी बातों को मानना होगा। यदि मांग पूरी नहीं हुई तो वह क्षेत्र के लोगों के साथ क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशन सिंह राठौर ने की। इस मौके पर जीवन राठौर, मोहन सिंह, चंद्र सिंह चौहान, दिनेश गड़िया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी