खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों से लिए सैंपल

संवाद सूत्र, गरुड़ : खाद्य विभाग की टीम ने टीटबाजार में दुकानों में छापेमारी की और कई दुक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 06:36 PM (IST)
खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों से लिए सैंपल
खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों से लिए सैंपल

संवाद सूत्र, गरुड़ : खाद्य विभाग की टीम ने टीटबाजार में दुकानों में छापेमारी की और कई दुकानों से खाद्य पदार्थो के सैंपल लिए। इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

गुरुवार को जिला खाद्य अभिहित अधिकारी एके फुलोरिया और खाद्य निरीक्षक प्रकाश फुलारा ने टीटबाजार में कई दुकानों में छापेमारी की और दूध, दही, दाल और अन्य कई खाद्य पदार्थो के सैंपल लिए। टीम ने करीब 20 दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री कदापि न बेचें। उन्होंने ग्राहकों से भी अपील करते हुए कहा कि वे एक्सपायरी डेट देखकर ही खाद्य सामग्री खरीदे, अन्यथा फूड प्वाइज¨नग के चलते अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ेंगे और जान भी जा सकती है। खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

chat bot
आपका साथी