लापता युवक का शव खेत में बरामद

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: एक युवक 15 दिन से लापता चल रहा था। शनिवार को उसका शव मिलने से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 10:48 PM (IST)
लापता युवक का शव खेत में बरामद
लापता युवक का शव खेत में बरामद

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: एक युवक 15 दिन से लापता चल रहा था। शनिवार को उसका शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पटवारी ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए उसे जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं।

गुरना गांव निवासी युवराज ¨सह (38) पुत्र नारायण ¨सह पांच जनवरी से अचानक घर से गायब हो गया था। उसके चाचा भगवत बनकोटी ने 17 जनवरी को चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई। शनिवार को उसका शव आमखेत तोक के खेतों में कुछ महिलाओं ने देखा और राजस्व पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंची। राजस्व पुलिस उप निरीक्षक पप्पू लाल टम्टा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद वे 18 जनवरी को उनके गांव गए और परिजनों से बातचीत की। परिजनों ने बताया कि वह इन दिनों मानसिक रूप से परेशान चल रहा है। परिजनों से बात करने के बाद पूरे जिले के राजस्व पुलिस को लापता युवक का हुलिया बताया तथा खोजबीन शुरू कर दी। 19 जनवरी की सुबह गांव के प्रकाश नगरकोटी का उनके पास फोन आया कि लापता युवक का शव आमखेत तोक के एक खेत में पड़ा हुआ है। ग्रामीण की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में किसी ने भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी