14 जून से टैक्सी संचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद

संवाद सूत्र, गरुड़ : पुराने वाहनों में स्पीड गर्वनर लगाए जाने के विरोध में टैक्सी यूनियन ने आगामी 14

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 03:54 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2018 03:54 PM (IST)
14 जून से टैक्सी संचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद
14 जून से टैक्सी संचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद

संवाद सूत्र, गरुड़ : पुराने वाहनों में स्पीड गर्वनर लगाए जाने के विरोध में टैक्सी यूनियन ने आगामी 14 जून से अनिश्चितकाल के लिए टैक्सी संचालन बंद करने की चेतावनी दी है।

टैक्सी यूनियन ने कहा है कि पुराने वाहनों में स्पीड गर्वनर लगाने से वाहन चालकों और मालिकों को काफी आíथक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्पीड गर्वनर की वजह से यदि गाड़ी में कोई नुकसान होता है तो इंश्योरेंश कंपनी ने भी क्लेम देने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि बिना स्पीड गर्वनर के वाहनों की फिटनेस न होने के फरमान से टैक्सी चालकों और मालिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आए दिन पेट्रोल और डीजलों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है और एसटीए द्वारा पिछले पांच साल से किराया नहीं बढ़ाया गया है। जिससे टैक्सी चालक और मालिक बहुत परेशान हो गए हैं और बैंक के ऋण की किश्त तक जमा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 13 जून तक सरकार ने कोई उचित निर्णय नहीं लिया तो 14 जून से टैक्सी यूनियन कुमाऊं और गढ़वाल महासंघ अनिश्चितकाल के लिए टैक्सियों का संचालन बंद कर देना। इस दौरान टैक्सी यूनियन के मुख्य संरक्षक महेश बोरा, अध्यक्ष चंदन बरोलिया, नरेंद्र ¨सह परिहार, सुनील पांडे, दिनेश बिष्ट, मोहन ¨सह, पवन गिरी, हरीश ¨सह फर्सवाण, कैलाश टाकुली, कैलाश भंडारी, राजेश फर्सवाण, कमल पंत, हीरा ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी