ऑनलाइन थाने में दर्ज कराएं शिकायत

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : आम जनता अब बिना थाने में गए अपनी शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करवा स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:04 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:04 PM (IST)
ऑनलाइन थाने में दर्ज कराएं शिकायत
ऑनलाइन थाने में दर्ज कराएं शिकायत

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : आम जनता अब बिना थाने में गए अपनी शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करवा सकती है। इसके लिए सीसीटीएनएस के जरिए शिकायत दर्ज की जाएगी। इसके बाद इस पर कार्रवाई भी होगी। पुलिस लाइन के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर व कार्यशाला में ऑनलाइन शिकायत दर्ज सुविधा का व्यापक प्रचार करने के लिए कहा गया।

पुलिस लाइन मालता में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया। इससे पहले रविवार को सुबह 10 बजे से कार्यशाला शुरू हुई। इसमें पुलिस उपाधीक्षक महेश चंद्र जोशी ने पुलिस व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। इसके बाद पुलिस विभाग के प्रवक्ता ललित मोहन आर्य, डीजीसी जीबी उपाध्याय, सेवा निवृत्त निरीक्षक हरीश चंद्र पंडा ने कार्यक्रम को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने विवेचना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। प्रभागीय वनाधिकारी आरके ¨सह ने जंगली जानवरों की समस्या के प्रति ध्यान खींचा। उन्होंने कहा कि जंगल ही इन जानवरों का घर है। ऐसे में जनसहयोग से ही मामले का हल निकाला जा सकता है। पुलिस उपाधीक्षक एमसी जोशी ने कहा कि सीसीटीएनएस के सिटिजन पोर्टल का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने की जरूरत है। ताकि आम जनता इससे लाभांवित हो सके।

chat bot
आपका साथी