कपकोट क्षेत्र में एक के बाद एक लापता होने से सनसनी

संवाद सूत्र कपकोट क्षेत्र में एक के बाद एक लोगों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज हो रही है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 06:32 AM (IST)
कपकोट क्षेत्र में एक के बाद एक लापता होने से सनसनी
कपकोट क्षेत्र में एक के बाद एक लापता होने से सनसनी

संवाद सूत्र, कपकोट: क्षेत्र में एक के बाद एक लोगों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज हो रही है। बीते कुछ दिनों में दो लापता लोगों के शव भी बरामद हो चुके है। मंगलवार को एक और लापता होने की रिपोर्ट दर्ज होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं। ब्लाक के कालापैर कापड़ी निवासी मोती राम पुत्र कुशी राम पंत उम्र 70 वर्ष बीते 28 जुलाई से अपने घर से लापता हैं। मोती राम के भतीजे धर्मानंद पंत ने घटना की रिपोर्ट शामा थाने में दर्ज की। उन्होंने बताया कि उनकी संभावित क्षेत्र में तलाश की गई। लेकिन कोई जानकारी नही मिली। इसके बाद रिपोर्ट पुलिस में दर्ज की है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई हैं। इससे पहले क्षेत्र के दो लोग मल्खाडुगर्चा निवासी नैन राम व फरसाली निवासी केशर राम घर से लापता थे। नैन राम का शव राम गंगा नदी के किनारे मिला। जबकि केसर राम का शव भानी गधेरे में मिला। दोनों की मौत का खुलासा नही हो पाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई हैं। लगातार लोगों के लापता होने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि घटनाओं का खुलासा होना चाहिए ताकि लोगों के अंदर किसी प्रकार का डर घर ना करें। शामा चौकी प्रभारी लोकेश रावत ने बताया कि लापता बुजुर्ग की खोजबीन तेज कर दी गई है। जल्द ही उनको सकुशल बरामद कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी