एससी-एसटी हब योजना का मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : केंद्र सरकार की एससी-एसटी हब योजना का लाभ प्रत्येक हस्तशिल्पी क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 04:46 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 04:46 PM (IST)
एससी-एसटी हब योजना का मिलेगा लाभ
एससी-एसटी हब योजना का मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : केंद्र सरकार की एससी-एसटी हब योजना का लाभ प्रत्येक हस्तशिल्पी को मिल रहा है। ताम्र उद्योग चलाने वालों के लिए यह योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है। जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा कि ताम्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए योजना मील का पत्थर साबित होगी। हस्तशिल्पियों को कुछ नया करने की कोशिश करनी होगी। उन्होंने पूजा किट पर्यटकों को भी उपलब्ध कराने का आह्वान किया। स्वराज भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ऐठानी ने कहा कि खरेही पट्टी में ताम्र हस्तशिल्पियों का नाम है। उनके उत्पाद पूरे देश और विदेश तक जाते रहे हैं। हस्तशिल्पियों को कुछ नया करना है और उत्पादों को आकर्षक बनाना है। जिला उद्योग केंद्र उन्हें भरपूर मदद कर रहा है और हिमांद्री पूजा पात्र किट उसकी एक कड़ी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि एससीएसटी हव योजना के तहत हस्तशिल्पियों को सरकार तमाम सुविधाएं रही है। उन्हें प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था भी की गई है। ताम्र जिले की धरोहर है जिसे संजोए रखने का सभी को संकल्प लेना होगा। पूर्व मंत्री राम प्रसाद टम्टा ने कहा कि ताम्र उद्योग उनके पूर्वजों की दी गई एक कला है। जिसे संजोने के लिए सरकार की योजनाओं को हस्तशिल्पियों को भरपूर लाभ मिल रहा है। जिला उद्योग महाप्रबंधक बीसी पाठक ने कहा कि योजना के तहत हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पूजा किट की सफल लां¨चग की गई है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख गोपाल धपोला, जन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर जितेंद्र तिवारी, सदन मिश्रा और हस्तशिल्पी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी