सड़क निर्माण में घटिया गुणवत्ता से फूटा आक्रोश

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : चीराबगड़-पो¨थग मार्ग पर हुए घटिया डामरीकरण से लोगों में रोष पनपने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jun 2018 10:27 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2018 10:27 PM (IST)
सड़क निर्माण में घटिया गुणवत्ता से फूटा आक्रोश
सड़क निर्माण में घटिया गुणवत्ता से फूटा आक्रोश

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : चीराबगड़-पो¨थग मार्ग पर हुए घटिया डामरीकरण से लोगों में रोष पनपने लगा है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नही की जाती तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

घटिया डामरीकरण के खिलाफ ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि पीएमजीएसवाइ कपकोट ने चीराबगड़-पो¨थग मोटर मार्ग के डामरीकरण का काय्र किया। लेकिन डामरीकरण में गुणवत्ता का कोई ध्यान नही दिया गया। ककड़ों में डामर की मात्रा काफी कम डाली जा रही है। और न ही डामर बिछाने से पूर्व सतह की मिट्टी हटाई जा रही है। जिस कारण सड़क में डामर तीन-चार दिनों के भीतर ही जगह-जगह उखड़ने लगी है। सड़क के किनारे भी टूटने लगे है। ग्रामीणों ने कहा कि यह सरकारी धन का दुरुपयोग है। जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। बरसात में तो यह सड़क पूरी तरह उखड़ जाएगी। जिससे फिर वही पहले जैसे हालात पैदा हो जाएंगे। इस संबंध में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को जानकारी दे दी गई है। अगर जल्द कार्रवाई नही होती तो फिर आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस अवसर पर विनोद गढ़यिा, कुंदन गढ़यिा, प्रकाश जोशी, हिमांशु जोशी, धाम ¨सह, खीम ¨सह, कमल गढ़यिा, सतीश जोशी, हरीश जोशी, दयाल ¨सह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

..............

पूरे मामले की जांच की जाएगी। अगर निर्माण कार्य में घटिया गुणवत्ता का मैटिरियल प्रयोग हुआ है तो यह घोर अनियमितता है। जिस पर कार्रवाई की जाएगी।

-पीसी जोशी, अधिशासी अभियंता, कपकोट

chat bot
आपका साथी