पचार में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ

बागेश्वर के किड़ई-पचार में इस बार रामलीला मंचन की जगह रामलीला महोत्सव का किया गया आयोजन।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 04:06 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 04:06 PM (IST)
पचार में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ
पचार में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: धरमघर क्षेत्र के किड़ई-पचार में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव और रोकथाम को लेकर इस बार रामलीला का मंचन स्थगित कर दिया गया है। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक बलवंत भौर्याल ने रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया और प्रत्येक दिन शाम को राम आरती करने का निर्णय लिया गया। किड़ई-पचार रंगीली नाकुरी रामलीला कमेटी के त्वावधान में जनरल बीसी जोशी स्टेडियम में रामलीला महोत्सव शुरू हो गया है। क्षेत्रीय विधायक बलवंत भौर्याल ने महोत्सव का शुभारंभ किया। कोरोना के चलते रामलीला का मंचन नहीं हुआ, अलबत्ता शाम को राम आरती के अलावा चौपाई का गायन हुआ। आयोजकों ने भारत समेत पूरे विश्व को कोरोना मुक्त की मन्नत मांगी। विधायक भौर्याल ने कहा कि इस बार रामलीला का 14 वां साल है। वैश्विक महामारी के चलते रामलीला का मंचन नहीं किया जा रहा है। अलबत्ता हर साल की तरह शाम को राम आरती होगी। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह राम के बताए मार्ग चलकर सच्चे समाज की स्थापना के लिए आगे आएं। कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरी, मास्क और साबुन से हाथ धोने हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र कोरोना से भारत को मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि रामलीला महोत्सव का आयोजन हो रहा है, लेकिन लोगों को भीड़ आदि नहीं करनी है। व्यवस्थापक कैलाश चंद्र पांडे ने बताया कि इस बार अखंड रामायण का पाठ भी होगा। इस मौके पर देवेंद्र पांडेय, कुंदन रैखोला, पूरन गड़यिा, मदन पांडेय, ललित पांडे, चंद्र सिंह चौहान, विनोद चौहान, पुष्कर रेखौला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी