सिमस्यारी के ग्रामीणों ने पेयजल मंत्री का किया घेराव

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: सिमस्यारी गांव ग्रामीणों ने पेयजल मंत्री प्रकाश पंत का घेराव कर प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 08:47 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 08:47 PM (IST)
सिमस्यारी के ग्रामीणों ने पेयजल मंत्री का किया घेराव
सिमस्यारी के ग्रामीणों ने पेयजल मंत्री का किया घेराव

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: सिमस्यारी गांव ग्रामीणों ने पेयजल मंत्री प्रकाश पंत का घेराव कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं होता तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सिमस्यारी के ग्रामीणों ने पेयजल मंत्री के खिलाफ जमकर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सिमस्यारी गांव की पानी की टंकी स्वैप योजना के तहत बनी है। गोला-आगर योजना से गांव को पानी की आपूíत होती है। टंकी से सिमस्यारी के अलावा सरना गांव को भी पानी की आपूíत होती है। करीब 400 परिवार इस टंकी का पानी पीते हैं। बीते दिनों शरारती तत्वों ने पानी की टंकी में जहरीला पदार्थ डाल दिया। जिसके बाद पुलिस ने पानी के सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर भेजे। ग्रामीणों ने कहा कि इसके बाद गांव में पानी का संकट गहराने लगा है। ग्रामीण पानी को तरस रहे है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर सरकार कोई कार्रवाई करे और पानी की व्यवस्था करें। ताकि ग्रामीणों को इस जल संकट से राहत मिले। मौके पर उन्होंने पानी में जहरीला पदार्थ मिलाने वाले दोषियों पर भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर रमेश भंडारी, रेखा, माधुरी, नीमा देवी, प्रेमा देवी, आशा देवी, कविता देवी, बाल कृष्ण, पूरन ¨सह, सूरज कुमार, हेमंत कुमार, पनी राम, दीपक कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी