पीजी कॉलेज में सेमेस्टर प्रणाली खत्म करने को किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : सेमेस्टर प्रणाली खत्म करने के लिए छात्र नेताओं ने महाविद्यालय में प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 10:52 PM (IST)
पीजी कॉलेज में सेमेस्टर प्रणाली खत्म करने को किया प्रदर्शन
पीजी कॉलेज में सेमेस्टर प्रणाली खत्म करने को किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : सेमेस्टर प्रणाली खत्म करने के लिए छात्र नेताओं ने महाविद्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्राचार्य एससी पंत को कुलपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा। छात्रों ने कहा कि सेमेस्टर प्रणाली शीघ्र खत्म नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

पीजी कॉलेज बागेश्वर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सेमेस्टर प्रणाली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्र नेता मनोज बचखेती ने कहा कि सेमेस्टर प्रणाली का एक मात्र मकसद छात्र-छात्राओं से ज्यादा से ज्यादा धन की उगाही करना है, जिसे तत्काल बंद करने की आवश्यकता है। विभाग संयोजक हरीश मेहरा ने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय में ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन प्रवेश की मान्यता दी जाए, जिससे दूरदराज के ऐसे छात्रों को लाभ मिलेगा जहां इंटरनेट व कनेक्टिविटी की समस्या है। जिला संगठन मंत्री प्रमोद मिश्र ने कहा कि महाविद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिलना चाहिए। इस मौके पर जिला सहसंयोजक राजेंद्र दानू, तरुन कन्याल, भूपेंद्र ¨सह दानू, योगेश जोशी, मोहन कोश्यारी, राजेंद्र प्रसाद, पंकज मनराल, सुंदर दानू, रानू दानू, जीवन दानू, राकेश जोशी, सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी