लेटी स्कूल के अभिभावकों ने मांगा कंप्यूटर

जागरण संवाददाता, बागेश्वर:समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेटी में अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 10:44 PM (IST)
लेटी स्कूल के अभिभावकों ने मांगा कंप्यूटर
लेटी स्कूल के अभिभावकों ने मांगा कंप्यूटर

जागरण संवाददाता, बागेश्वर:समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेटी में अध्यापक अभिभावक संघ, एसएमसी और पीटीए कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए संचालित की जा रही तमाम योजनाओं पर मंथन हुआ और प्रत्येक छात्र तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। अभिभावकों ने स्कूल में एक अदद कंप्यूटर की मांग की।

एसएमसी अध्यक्ष कुंदन ¨सह ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार तमाम योजना लाई है, जिनका छात्र-छात्राओं को लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि वे स्कूल में पढ़ाई के बाद बच्चों को घर पर भी पठन-पाठन के लिए प्रेरित करें। प्रधानाचार्य विपिन चंद्र जोशी ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि छात्र-छात्राओं के लिए निश्शुल्क गणवेश के तहत 600 रुपये प्रति छात्र धनराशि प्राप्त होती है। छात्रों को इस धनराशि से दो पोशाक बनाने होते हैं। समग्र शिक्षा अभियान के तहत रमसा से प्राप्त धनराशि विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने में व्यय होती है। बालिकाओं के लिए संचालित विभागीय योजनाओं, छात्राओं हेतु विभिन्न प्रकार की भविष्योन्नमुखी रोजगार कार्यक्रम, शिक्षा का महत्व, महिला सुरक्षा आदि कार्यक्रमों की जानकारी दी। अभिभावकों ने विद्यालय में कंप्यूटर की आवश्यकता बताई। जिससे बच्चों का पठन-पाठन एवं कंप्यूटर ज्ञान प्राप्त हो सके और प्रधानमंत्री का डिजिटल इंडिया, मेरे सपनों का भारत का सपना भी साकार हो सके। बैठक का संचालन सहायक अध्यापक एलटी गणित प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने किया। बैठक में ललित मोहन टम्टा, भगवती प्रसाद आगरी, राजीव कुमार टम्टा, पंकज प्रसाद भट्ट, आनंद ¨सह, गो¨वद ¨सह, पूरन ¨सह, हुकुम ¨सह, प्रेम ¨सह, हेमा देवी, दया देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी