स्कूल की क्षतिग्रस्त दीवार नहीं बनने से आक्रोश

जासं बागेश्वर स्कूल की क्षतिग्रस्त दीवार नहीं बनने से अभिभावकों में आक्रोश है। उन्होंने ब“

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 08:11 PM (IST)
स्कूल की क्षतिग्रस्त दीवार नहीं बनने से आक्रोश
स्कूल की क्षतिग्रस्त दीवार नहीं बनने से आक्रोश

जासं, बागेश्वर: स्कूल की क्षतिग्रस्त दीवार नहीं बनने से अभिभावकों में आक्रोश है। उन्होंने बच्चों के चोटिल होने की आशंका जताई और विधायक से दीवार का निर्माण कराने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कभड़ा की चहारदीवारी लंबे समय से क्षत्रिग्रस्त है। कठपुड़ियाछीना-सेराघाट मोटर मार्ग से सटे होने के कारण विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के चोटिल होने की आशंका बनी हुई है। अभिभावकों ने क्षेत्रीय विधायक से दीवार निर्माण करवाने की मांग की है। कहा कि क्षतिग्रस्त दीवार के पास ही मुख्य मोटर मार्ग होने पर वाहनों के आवागमन होने के अनहोनी की आशंका जताई। परंतु जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से केवल आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिल पाया है। वर्तमान में 15 स्कूली छात्र और 12 आंगनबाड़ी के नौनिहाल शिक्षा ले रहे हैं। कई बार मध्याह्न अवकाश के समय स्कूली बच्चे खेलते-खेलते क्षत्रिग्रस्त दीवार से चोटिल भी हो चुके है। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के बाद भी क्षत्रिग्रस्त दीवार का निर्माण नही होने से ग्रामीणों में रोष है। अभिवावक समिति के अध्यक्ष बहादुर सिंह मेहता ने शिक्षा विभाग पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र क्षतिग्रस्त चारदीवारी का निर्माण कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने सख्त चेतावनी देते हुए छात्रों के साथ हादसा होने पर विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए शीघ्र समस्या का समाधान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ग्राम प्रधान नीमा मेहता, जगमोहन मेहता, गोविद सिंह, पूरन सिंह, लीला देवी,राजेंद्र सिंह, दीवान सिंह ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से शीघ्र विद्यालय में छात्रों की सुरक्षा हेतु शीघ्र चारदीवारी का निर्माण कराए जाने की मांग की। इधर मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा का कहना है कि क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा है। बजट स्वीकृत होते ही दीवार बना दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी