नागरिक मंच ने दो साल पूर्व बने पुल की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, सीएम पोर्टल पर की शिकायत

जागरण संवाददाता बागेश्वर दो साल पूर्व बने पुल की नींव हिलने से पुल को खतरा बना हुआ है। जिस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:58 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:15 AM (IST)
नागरिक मंच ने दो साल पूर्व बने पुल की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, सीएम पोर्टल पर की शिकायत
नागरिक मंच ने दो साल पूर्व बने पुल की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, सीएम पोर्टल पर की शिकायत

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: दो साल पूर्व बने पुल की नींव हिलने से पुल को खतरा बना हुआ है। जिसकी जांच मुखर हो गई है और नागरिक मंच ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत की है। उन्होंने गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं और दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त जाने की आशंका जताई है।

नागरिक मंच ने कपकोट-गैरखेत-हरसीला मोटर मार्ग पर गैरखेत के जरगाड़ गधेरे पर दो साल पूर्व बने पुल की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि गत आठ सितंबर को मामूरी बाढ़ आने से पुल के अबेडमेंट की नींव खोखली हो गई थी। जिसकी शिकायत दस सितंबर को सीएम पर की गई और 14 को पुन: की गई है। उन्होंने आरोप लगाए कि निर्माण के दौरान अबेडमेंट की बुनियाद पर्याप्त गहराई में नहीं डाली गई, मानकों का पालन भी नहीं हुआ और गुणवत्ता से कार्य नहीं हो सका। अब पुल की क्षति को दैवीय आपदा में दिखाने की आशंका बनी हुई है। कहा कि बीस सितंबर को विभाग ने पुल की जांच की और अपनी रिपोर्ट में गुणवत्ता का कोई जिक्र तक नहीं किया है। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को विभाग ने फिर पुल का निरीक्षण किया है। उन्होंने पुल की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष पंकज पांडे, प्रमोद मेहता, रमेश कृषक, भुवन चौबे आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी