नशामुक्ति का संकल्प लेकर करें देवभूमि की परिकल्पना सच

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शिविर आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:14 AM (IST)
नशामुक्ति का संकल्प लेकर करें देवभूमि की परिकल्पना सच
नशामुक्ति का संकल्प लेकर करें देवभूमि की परिकल्पना सच

बागेश्वर, जेएनएन: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने गलई गांव में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया। सचिव, सिविल जज सीनियर डिवीजन त्रिचा रावत ने संकल्प नशामुक्ति देवभूमि की परिकल्पना को सच करने का आह्वान किया और विभिन्न कानूनी जानकारी लोगों को प्रदान की।

गरुड़ के ग्राम पंचायत गलई में गुरुवार को आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में सचिव रावत ने एससी-एसटी एक्ट, बाल मजदूरी, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, बाल विवाह, दहेज प्रतिषेध अधिनियम आदि की जानकारी प्रदान की।जिला समाज कल्याण अधिकारी एनएस गस्याल ने समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। मुख्य कृषि अधिकारी वीके मौर्य ने विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान की और प्रधानमंत्री किसान सम्मान और आत्मा योजना के बारे में विस्तार से बताया। श्रम विभाग ने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानदेय योजना की जानकारी प्रदान की। इसके अलावा बाल विकास, उद्यान, शिक्षा, राजस्व, पंचायती राज, चिकित्सा, पशुपालन, जिला सैनिक पुर्नवास, जिला सेवायोजन, पर्यटन, आपदा प्रबंधन, स्वजल, लोनिवि आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

-------------

शिविर में आए पात्रों का हुआ चयन

समाज कल्याण विभाग ने 20 आवेदन पत्र जमा किए। जिसमें विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। पशु विभाग ने 20 पशुओं को दवाइयां वितरित की। राजस्व विभाग ने 13 प्रमाणपत्र निर्गत किए। स्वास्थ्य विभाग ने 60 बच्चों का चेकअप किया और दवाइयां बांटी। पंचायती राज ने 150 परिवार रजिस्टर की नकल निर्गत की और श्रम विभाग ने दस मजदूरों के आवेदन पत्र भरे। जबकि कृषि विभाग ने 16 किसानों के आवेदन पत्र जमा किए, पर्यटन ने नौ, बाल विकास ने 14, उद्यान ने 12, आपदा प्रबंधन ने 11, जिला सेवायोजन ने 14 आवेदन पत्र भरकर जमा किए।

chat bot
आपका साथी