कपकोट ब्लॉक प्रमुख दानू ने गांवों में जाकर संक्रमितों को दवा बांटने के दिए निर्देश

बागेश्वर में कपकोट ब्लॉक के प्रमुख गोविद दानू ने ब्लॉक रिस्पांस टीम को गांवों में दवा बांटने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:06 PM (IST)
कपकोट ब्लॉक प्रमुख दानू ने गांवों में जाकर संक्रमितों को दवा बांटने के दिए निर्देश
कपकोट ब्लॉक प्रमुख दानू ने गांवों में जाकर संक्रमितों को दवा बांटने के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : कपकोट ब्लॉक के प्रमुख गोविद दानू ने ब्लॉक रिस्पांस टीम को गांवों में जाकर संक्रमितों को दवा देने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव बाबत गठित ब्लॉक रिस्पांस टीम के कार्यो की समीक्षा बैठक में व्यवस्थाओं की जानकारी ली। नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी गंगा गिरि गोस्वामी ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर दो बीआरटी की दो टीमें गठित हैं। प्रत्येक को 6-6 न्याय पंचायतें दी गई हैं। ग्रामीण स्तर पर निगरानी समिति गठित कर प्रधानों, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता सहित ग्राम विकास पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व अध्यापकों को जिम्मेदारी दी गई है। इसका उद्देश्य प्रत्येक गांव में घूम कर संक्रमितों की जानकारी बीआरटी को देना है। संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री निकालकर उसे मेडिकल किट दिया जा रहा है।

लापरवाही बरत इधर-उधर घूमने वालों पर प्रमुख दानू ने सख्त नाराजगी जताई। कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान बताया गया कि ब्लॉक के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में संचार व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षक को प्रभारी बना दिया है। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में लोगों के घरों में होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है, उनके लिए स्कूल, पंचायत घरों व सामुदायिक भवनों में क्वारंटाइन सेंटर बनाना सुनिश्चित करें। हमारा उद्देश्य कोरोना महामारी का समूल नाश करना है। यह सभी के सहयोग से होगा। उन्होंने ग्राम स्तर तक जनजागरूकता और 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को आवश्यक रूप से टीकाकरण के लिए कहा। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी ख्याली राम आदि अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी