जलसंस्थान संयुक्त मोर्चा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा

बागेश्वर में उत्तराखंड जलसंस्थान कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बेमियादी धरना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 12:36 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 12:36 AM (IST)
जलसंस्थान संयुक्त मोर्चा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा
जलसंस्थान संयुक्त मोर्चा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: उत्तराखंड जलसंस्थान कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन शुरू करेंगे। मंगलवार से मोर्चा जलसंस्थान कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया है। कर्मचारियों में प्रत्येक माह समय पर वेतन का भुगतान नहीं होने पर आक्रोश है। उन्होंने कहा कि वेतन खाता एवं राजस्व संग्रह खाता सभी इकाईयों का एक नहीं हो सका है। जिससे वेतन संबंधित धनराशि का स्थानांतरण करने में दिक्कत है और वेतन का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है। सेवानिवृत्त कर्मचारी किशन सिंह मेहता, जोगा राम, सुनील दत्त पांडे, शेखरानंद जोशी, भुवन चंद्र पांडे, धन गिरी को महा दिसंबर 2010 से अक्टूबर 2020 तक अवकाश नकदीकरण की धनराशि का भुगतान नहीं हो सका है। सातवें वेतनमान के 50 प्रतिशत एरियर अवधि एक जनवरी 2016 से दिसंबर 2016 का भुगतान भी अधर में लटका हुआ है। ठेकदारी प्रथा को समाप्त कर विभागीय संविदा करने की मांग की। उन्होंने संविदा कर्मचारियों को प्रत्येक माह दस तारीख तक वेतन का भुगतान नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। दिसंबर 2019 से वर्तमान तक सीपीएफ एवं पेंशन अंशदान की धनराशि मुख्यालय को प्रेषित नहीं हो सकी है। जिसके कारण सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण में विलंब हो रहा है। भविष्य निधि की धनराशि उनके खातों में नहीं डाली जा रही है। उन्होंने संविदा र्किमयों का माह अप्रैल 2020 से श्रम विभाग द्वारा बढ़ा महंगाई भत्ते का भुगतान करने की मांग की। इसके अलावा कर्मचारियों ने जल कल कार्यालय और गोपेश्वर पंपगृह में शौचालय की व्यवस्था करने, बौड़ी-धूराफाट पंपिग योजना के लिए नदीगांव पंपगृह में ड्यूटी रूम बनाने, सेंटेज आहरण की अनुमति अधिशासी अभियंता को प्रदान करने, आनलाइन राजस्व वसूली को शाखा को निर्गत करने, ग्रीष्मकालीन वर्दी प्रदान करने और नियमित और संविदा र्किमयों को टी एंड पी प्रदान करने की मांग की। इस मौके पर संयोजक कुशल सिंह रावत, नवीन चंद्र पांडे, शेखर चंद्र जोशी, रमेश चंद्र, देवेंद्र विक्रम सिंह, ख्याली दत्त पांडे, चंचल सिंह, रोहित राम, प्रताप सिंह, जोगा राम, नईम अहमद, हेमंत कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी