हरिमोहन ने बनाया नमो व‌र्ल्ड रिकॉर्ड

जागरण संवाददाता बागेश्वर मां उमा स्कूल कपकोट के गणित शिक्षक हरिमोहन ऐठानी पुत्र स्व.

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 10:27 PM (IST)
हरिमोहन ने बनाया नमो व‌र्ल्ड रिकॉर्ड
हरिमोहन ने बनाया नमो व‌र्ल्ड रिकॉर्ड

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : मां उमा स्कूल कपकोट के गणित शिक्षक हरिमोहन ऐठानी पुत्र स्व. गुमान सिंह ऐठानी को नमो बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड से व‌र्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। यह प्रमाण पत्र उन्हें भारत के महान और प्रसिद्ध गणितज्ञ धराचार्य के द्विघात समीकरण के मूल निकालने के सूत्र का सत्यापन करने के लिए प्रदान किया गया।

मूल रूप से कपकोट के ऐठाण गांव निवासी हरिमोहन गणित के अनसुलझे पहेलियों पर दिन रात मेहनत करते हैं। उन्होंने अब तक तमाम गणित के अनसुलझे सवालों में प्रगति प्रदान की है। 17 जून 2019 को प्रतिष्ठित व‌र्ल्ड रिकार्ड संस्था नमो बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड से व‌र्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र हासिल करने में उन्हें कामयाबी मिली है। उन्होंने द्विघात समीकरण के मूल निकालने वाले सूत्र को समीकरण विधि से सत्यापित किया है। जबकि धराचार्य ने इसे सर्वप्रथम पूर्ण वर्ग विधि से सत्यापित किया था। नमो रिकार्ड बुक के संस्थापक सिद्धार्थ कुमार जैन ने उन्हें यह प्रमाण पत्र प्रदान किया है और यह संस्थान भारत सरकार द्वारा प्रमाणित है।

---------

हरिमोहन की उपलब्धियां

-लिम्का बुक ऑफ नेशनल रिकॉर्ड वर्ष 2014

-लिम्का बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड वर्ष 2015

-वंडर बुक ऑफ इंटरनेशनल रिकॉर्ड वर्ष 2015

-यूनिवर्सल रिकॉर्ड फोरम व‌र्ल्ड रिकॉर्ड वर्ष 2015

-इंडियन बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड वर्ष 2015

-नेशनल जूरी अवार्ड वर्ष 2015

-ऑनलाइन बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड वर्ष 2016

-मैथ जीनियस व‌र्ल्ड रिकॉर्ड वर्ष 2016

-एवरेस्ट बुक ऑफ व‌र्ल्ड रेकॉर्ड वर्ष 2016

-मेगास्टार बुक ऑफ इंटरनेशनल रिकॉर्ड वर्ष 2017

-असम बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड वर्ष 2018

-कलाम बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड वर्ष 2018

-द बुक ऑफ केरला रिकॉर्ड वर्ष 2019

-पांडिचेरी बुक ऑफ रिका‌र्ड्स वर्ष 2019

-एक्सक्लूसिव बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड वर्ष 2019

..........

गणित के जटिल, अनसुलझे तथ्यों को सत्यापित करने का प्रयास करना, गणित के रीजनिग प्रश्नों के लिए ट्रिक और सूत्र खोजना, स्वाध्याय से सूत्र खोजना, जिससे कि प्रश्न का संक्षिप्त हल निकल जाए यह मेरी रूचि है। मैं लगातार गणित को सरल करने की कोशिश में लगा रहता हूं।

-हरिमोहन ऐठानी, कपकोट

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी