बागेश्वर नगर से लेकर गांव तक गुलदार की दहाड़

बागेश्वर शहर से लेकर गांव तक गुलदार की दहाड़ से लोग भयभीत हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 12:02 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:10 AM (IST)
बागेश्वर नगर से लेकर गांव तक गुलदार की दहाड़
बागेश्वर नगर से लेकर गांव तक गुलदार की दहाड़

--------- जागरण संवाददाता, बागेश्वर: शहर से लेकर गांव तक गुलदार की दहाड़ से लोग भयभीत हो गए हैं। वह लगातार मवेशियों को मार रहा है और अब दिन दहाड़े भी दिखने लगा है। लोगों ने गुलदार को पिजड़े में कैद कर दूर जंगल छोड़ने की मांग की है। नगर के आदर्श कालोनी में प्रत्येक दिन गुलदार नजर आने लगा है। तहसील रोड निवासी बालादत्त भट्ट ने बताया कि पिछले कई दिनों से गुलदार उनके आंगन तक पहुंच रहा है। पालतू कुत्ते के भौंकने से उन्हें इसका पता चला। वह घंटों वहां टहलता रहा। नगर के बस स्टेशन के पीछे घटबगड़ में मोहन राम के घर के आंगन में गुलदार धमक गया। घंटों शोरगुल मचाने के बाद भागा। दूसरी ओर, द्यांगण और सैम मंदिर वार्ड में लंबे समय से गुलदार का आतंक छाया हुआ है। पुलिस लाइन दफौट में दिनदहाड़े गुलदार दिखाई देने से लोग दहशत में हैं। द्यांगण गांव निवासी पूरन कठायत ने कहा कि उनके आंगन में गुलदार देख कर वह परेशान हो गए। वहीं, काफलीगैर में झिरौली थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि चेक पोस्ट पर कई दिन गुलदार देखा गया है। वह शाम होते ही वहां धमक रहा है। इसके अलावा सिमतोली, कांडे, नायल, खरेही क्षेत्र के छानापानी, शीशाखानी, लेटी, घटगाड़, चौगांवछीना, मवाड़ी और धूरफाट क्षेत्र में गुलदार का आतंक तेज हो गया है। वहीं, शहर के कठायतबाड़ा क्षेत्र में भी गुलदार की धमक से लोग भयभीत होने लगे हैं। ग्रामीण हरीश मनराल, नंदन सिंह, चंदन सिंह, गोविद सिंह, मोहन सिंह आदि ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिजड़ा लगाने की मांग की है। इधर, आरओ मोहन सिंह नयाल ने कहा कि वन विभाग की टीम गांवों में गश्त करेगी। जिसके बाद ही पिजड़ा लगाने पर विचार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी