6 साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: जिला मुख्यालय से सटे नदीगांव में गुलदार ने एक 6 साल की बच्ची को निवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:50 PM (IST)
6 साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला
6 साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: जिला मुख्यालय से सटे नदीगांव में गुलदार ने एक 6 साल की बच्ची को निवाला बना लिया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं। जिले में पिछले चार महीनों में गुलदार का यह चौथा शिकार हैं।

नदीगांव में करीब सात बजे शर्मीली पुत्री धनबहादुर उम्र 6 वर्षीया अपने आंगन के पास ही खेल रही थी।उसके मां-बाप भी वहीं करीब ही थे। तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे पकड़कर जंगल की ओर ले जाने लगा। हलचल होते ही शर्मीली के पिता धन बहादुर व उनकी पत्नी बाहर आए। उन्होंने गुलदार को बच्ची को ले जाते हुए देखा। जिसके बाद वह गुलदार की पीछे दौड़ते हुए चिल्लाने लगे। आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी हल्ला मचाया। शोर सुनकर गुलदार आंगन से करीब 100 मीटर की दूरी पर बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घायल शर्मीली को परिजन व पड़ोसी अस्पताल ले आए। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित किया। मृतक मूल रुप से नेपाल की रहने वाली हैं। उसके मां-बाप जिला मुख्यालय में मजदूरी का काम करते हैं।

घटना के बाद से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ। क्षेत्रवासियों ने बताया कि कई बार वन विभाग को बताया जा चुका है कि गुलदार का खतरा बना हुआ हैं। उसके पकड़ो या मारो। लेकिन वह हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। अब यह घटना हो गई हैं। घटना के बाद से लोगों में वन विभाग की कार्यप्रणाली के प्रति गुस्सा है। उन्होंने जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की हैं।

chat bot
आपका साथी