फड़ व्यापार के लिए बने अच्छी नीति

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : बागनाथ फड़ व्यवसाय कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। उन्हों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:01 PM (IST)
फड़ व्यापार के लिए बने अच्छी नीति
फड़ व्यापार के लिए बने अच्छी नीति

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : बागनाथ फड़ व्यवसाय कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। उन्होंने व्यापारियों के लिए अच्छी नीति बनाने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष किशन राम के नेतृत्व में फड़ व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का विस्तार हो गया है। नगर पालिका नई दुकानों का निर्माण भविष्य में करेगी जिसमें फड़ व्यापारियों को दुकानों का आवंटन किया जाए और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए सुलभ नीति बनाई जाए। उन्होंने कहा कि नई पालिका फड़ व्यापारियों का विस्थापन तब तक नहीं किया जाए जब तक उन्हें एक अदद दुकान नहीं मिले। इस मौके पर कमला देवी, शोभा देवी, सुरेश राठौर, नंदन ¨सह परिहार, राजेंद्र गिरी, शंकर गिरी, शांति देवी, सोबन राम, जितेंद्र, पंकज जोशी आदि मौजूद थे। उधर मीट व्यापारियों ने भी सलाटर हाउस की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि सलाटर हाउस बंद होने से एक माह से वे बेरोजगार हो गए हैं। इस मौके पर मो. अकरम खान, इनायत खान, सुभाष, अफजल, असरफ खान, आमिर खान, राकेश कुमार, जावेद अहमद, असलम अहमद, हरीश, नन्हे आदि मौजूद थे।

-----------

हेमंत के पिता ने मांगा मुआवजा

गुलदार से दहशत में आने के बाद द्यांगण गांव में हेमंत टंगड़िया की मौत हो गई थी। उनके पिता कमल ¨सह टंगड़िया ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया और मुआवजे की मांग की।

chat bot
आपका साथी