माहवारी की जानकारी बालिकाओं को दें शिक्षिकाएं

जागरण संवाददाता बागेश्वर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 25 Feb 2019 10:57 PM (IST)
माहवारी की जानकारी बालिकाओं को दें शिक्षिकाएं
माहवारी की जानकारी बालिकाओं को दें शिक्षिकाएं

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज सभागार में स्वजल परियोजना के सहयोग से सेनेटरी वे¨डग मशीन, इंसीनेटर एवं सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीएम ने जिले के 12 विद्यालयों को सेनेटरी वे¨डग मशीन, इंसीनेटर और सेनेटरी पैड बांटे।

डीएम ने कहा कि माहवारी जैसे विषय पर प्रत्येक परिवार को इस विषय पर अपनी बालिकाओं को जानकारी दी जानी चाहिए। ताकि बालिकाएं माहवारी के दौरान लिए जाने वाले उचित कदम उठा सके और निसंकोच सेनेटरी नेपकिन का उपयोग कर सके। ये प्रकृति का नियम है इसके बारे में गलत नहीं सोचना चाहिए। उन्होंने शिक्षिकाओं से भी कहा कि इस संबंध में छात्राओं को जानकारी उपलब्ध कराएं। छात्राओं के बेहतर स्वास्थ के लिए जनपद के विद्यालय में सेनेटरी वे¨डग मशीन, इंसीनेटर एवं सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जा रहे है ताकि छात्राओं का स्वास्थ बेहतर रहे। इस मौके पर परियोजना प्रबंधक स्वजल शिल्पी पंत सीईओ हरीश चंद्र ¨सह रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी पूनम पाठक, प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी, डॉ. तनु प्रिया, दीप जोशी आदि मौजूद थे।

------

इन विद्यालयों को सेनेटरी पैड मिले

राबाइंका बागेश्वर, राइंका मंडलसेरा, राबाइंका कांडा, दोफाड़, भटखोला, स्यांकोट, सौंग, राकउमावि होराली, राइंका कन्यालीकोट, वच्यूला, बंतोली, कौसानी, केंद्रीय विद्यालय कौसानी आदि।

chat bot
आपका साथी