गांधीगिरी कर सरकार को चेताया

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को तेज धार देने के लिए गांधीगिरी शुरू कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 04:51 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 04:51 PM (IST)
गांधीगिरी कर सरकार को चेताया
गांधीगिरी कर सरकार को चेताया

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को तेज धार देने के लिए गांधीगिरी शुरू कर दी है। उन्होंने साफ-सफाई अभियान चलाकर आंदोलन शुरू किया। और मांगें पूरी न होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी।

ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने आंदोलन के प्रथम चरण में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान विकासखंड सभागार की साफ सफाई कर सरकार को चेताया। उन्होंने कहा कि उनकी प्रमुख मांगें सामाजिक जवाबदेही व पारदर्शिता अभिकरण द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की कार्रवाई बंद हो, वीडीओ व एबीडीओ संवर्ग में वेतन विसंगति दूर हो, जाब चार्ट में संशोधन कर सभी योजनाओं को समाहित करे, शीघ्र नई भर्ती की जाए, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना में फील्ड स्तर पर शत प्रतिशत क्रियांवयन की जिम्मेदारी सौंपी जाए। सभी योजनाओं के ऑनलाइन संचालन के लिए पर्याप्त सुविधाएं मिले, मनरेगा योजना को लक्ष्य आधारित ना बनाया जाए, विकास खंडों का पुर्नगठन कर नए विकास खंड बनाए, खंड विकास अधिकारी के ढांचे में पूर्व में सृजित 117 पदों को पुन: सृजित किया जाए, स्थानांतरण एक्ट का विरोध, विभागों के एकीकरण में आम राय आदि प्रमुख है। जब तक मांगों पर कार्रवाई नही होती आंदोलन जारी रहेगा। संगठन के अध्यक्ष नंदन गिरी गोस्वामी ने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में 26 जून से 29 जून तक सभी वीडीओ एक घंटा अतिरिक्त कार्य करेंगे। 4 जुलाई को काला फीता बांधकर विरोध किया जाएगा। 9 को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन होगा। इसके बाद भी मांगें पूरी नही होती तो कुमाऊं, निदेशालय व देहरादून में रैलियां आयोजित की जाएंगी। 9 जुलाई से पूरी तरह कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इस अवसर पर खजान जोशी, दीपक मनकोटी, बहादुर ¨सह देव, ख्याली राम, संजय कुमार, एससी पंत, राजन ¨सह फत्र्याल सहित कई कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी