खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए चार सैंपल

जागरण संवाददाता बागेश्वर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार को काफलीगैर तहसील के तमाम स्थान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 10:55 PM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 10:55 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए चार सैंपल
खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए चार सैंपल

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार को काफलीगैर तहसील के तमाम स्थानों में स्थित दुकानों में छापेमारी की और चार नमूने लिए। जिन्हें जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजा जाएगा। छापेमारी से दुकानदारों में दिनभर हड़कंप मचा रहा।

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के निर्देश पर होली पर्व नजदीक आते ही जिला खाद्य सुरक्षा विभाग भी सक्रिय हो गया है। टीम ने काफलीगैर, कठपुड़यिाछीना और जोशी गांव में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने वहां की दुकानों से चार सेंपल भरे। इन सेंपलों को जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। जिला अभिहित अधिकारी एके फुलोरिया बताया कि पापड़, सौंप, सरसों, चीनी समेत चार सेंपल भरे। होली के समय बाहरी क्षेत्र से नकली मावा सहित अन्य नकली सामग्री की कई लोग खपत कर देते हैं। जो लोगों के सेहत के लिए हानिकारक होता है। इस तरह सामग्री की बिक्री रोकने के लिए विभाग सक्रिय है। उन्होंने दुकानदारों को एक्सपायरी डेट की सामग्री न बेचने की नसीहत दी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र फुलारा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी