खाद्य सुरक्षा टीम ने खराब मसाले नष्ट कराए

संवाद सूत्र, गरुड़: खाद्य सुरक्षा की टीम ने गरुड़ में दुकानों में छापेमारी कर एक्सपायरी डेट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2018 10:50 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा टीम ने खराब मसाले नष्ट कराए
खाद्य सुरक्षा टीम ने खराब मसाले नष्ट कराए

संवाद सूत्र, गरुड़: खाद्य सुरक्षा की टीम ने गरुड़ में दुकानों में छापेमारी कर एक्सपायरी डेट के मसाले नष्ट कराए। टीम ने कई दुकानों से खाद्य पदार्थों के सेंपल लिए और दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी। विभाग की इस कार्रवाई से व्यवसायियों में हड़कंप मचा रहा।

जिला अभिहित अधिकारी एके फुलोरिया और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रकाश फुलारा की टीम ने गरुड़ बाजार समेत टीटबाजार, बैजनाथ, गागरीगोल, पासतोली आदि स्थानों में दुकानों में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के सेंपल लिए। उन्होंने पासतोली स्थित एक दुकान में बिक्री के लिए रखे एक्सपायरी डेट के मसालों के कई डिब्बे नष्ट कराए। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न दुकानों से तेल के दो, डालडा का एक, दूध का एक, मसाले के दो, चीनी का एक, सोयाबड़ी का एक सेंपल लिया। उन्होंने दुकानदारों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि वे एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री कदापि ग्राहकों को न बेचें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले दुकानदारों को बख्शा नहीं जाएगा। खाद्य सुरक्षा की टीम की कार्रवाई से लापरवाह दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने बताया कि उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी