एससी आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाएं

जागरण संवाददाता बागेश्वर अंबेडकर जनजागृति समिति की बैठक स्थानीय कार्यालय में आयोजित की गइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 05:25 PM (IST)
एससी आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाएं
एससी आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाएं

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : अंबेडकर जनजागृति समिति की बैठक स्थानीय कार्यालय में आयोजित की गई। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बीआर आर्य का कार्यकाल बढ़ाने की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया। मुख्यमंत्री को तमाम समस्याओं का पुलिदा जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।

समिति के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार आर्य ने आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। वक्ताओं ने कहा कि अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। वे अपने कार्यों का निवर्हन निष्ठा-ईमानदारी और पक्षपात किए बिना कर रहे हैं, लेकिन उनका कार्यकाल अल्प बचा हुआ है जिसे बढ़ाया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों की धनराशि उपलब्ध नहीं होने पर नाराजगी जताई। कहा कि कई पात्रों को आवास बनाने के लिए पहली किश्त एक साल पूर्व मिली है। जिससे उनके मकान का काम रुका हुआ है। उन्होंने जलसंस्थान के जूनियर इंजीनियर के पदों पर एससी का कोटा निर्धारित करने की मांग की। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान करने, 553 सहायक अध्यापक के बैकलॉग पदों को बीएड, टीईटी प्रथम उत्तीर्ण बेरोजगारों से भरने की मांग की। बैठक का संचालन गिरीश चंद्र आर्य ने किया। बैठक में पदम राम, मानी राम, लीला देवी, हरमल राम, राधा देवी, अंबुली देवी, भारती देवी, भागा देवी, बलपा देवी, गोविद राम, राजेंद्र प्रसाद, प्रताप राम, हंसी देवी, बहादुर राम, रमुली देवी, राम लाल, दीवान राम, लछीमा देवी, मनोहर राम आदि मौजूद थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी