बिजली, सड़क, पानी की छाई रही समस्याएं

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर समस्याओ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 11:11 PM (IST)
बिजली, सड़क, पानी की छाई रही समस्याएं
बिजली, सड़क, पानी की छाई रही समस्याएं

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान करें। अगर जनसुनवाई की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 15 फरियादी अपनी शिकायतें पहुंचे। जिसमें शिकायतें सड़कें, शिक्षा, पेयजल आदि से सम्बन्धित थी। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों में कई शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया अन्य शिकायतों को उन्होंने अनुश्रवण कर संबंधित विभागों को निर्देशित किया। श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृति एवं मृतक श्रमिकों के परिजनों को उचित मुआवजा ने मिलने व प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराने एवं डीएलसी व एएलसी द्वारा कोई कार्य न करने की शिकायत की। बौडी से सिया को बन रहे मोटर मार्ग सर्वे के अनुसार निर्माण कार्य नही किया जा रहा है और कहा कि सर्वे के अनुसार सड़क 200 मीटर कम काटी गई। है। जिस पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाइ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक सप्ताह के भीतर स्थलीय निरीक्षण करते हुए समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें। गंगा ¨सह निवासी हरसीला ने शिकायत कर कहा कि वे शिक्षा विभाग से सेवानिवृत है मगर उन्हें पेंशन सांतवे वेतनमान के पुनरीक्षण के अनुसार नही मिल रही हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को संबंधित प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। रणजीत ¨सह धर्मस्तू निवासी शामा ने शिकायत कर कहा कि लोनिवि कपकोट व एडीबी बागेश्वर के द्वारा उनके बिलों का भुगतान नही किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को भुगतान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम राहुल गोयल, एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जेसी मण्डल सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी