ब्रिटिशकालीन लाल पुल का होगा जीर्णोद्धार

बागेश्वर के गरुड़ स्थित ब्रिटिशकालीन लाल पुल का शीघ्र जीर्णोद्धार होगा। खबर के बाद हरकत में आए जिपं प्रशासन ने पुल का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:17 AM (IST)
ब्रिटिशकालीन लाल पुल का होगा जीर्णोद्धार
ब्रिटिशकालीन लाल पुल का होगा जीर्णोद्धार

संवाद सूत्र, गरुड़: ब्रिटिशकालीन लाल पुल का शीघ्र जीर्णोद्धार होगा। इसके लिए जिला पंचायत ने तैयारी शुरू कर दी है। पुल में रंग-रोगन भी किया जाएगा।

129 साल पुराने ब्रिटिशकालीन लाल पुल के पुरसाहाल को लेकर दैनिक जागरण ने 13 नवंबर के अंक में ..तो जमींदोज हो जाएगा लाल पुल शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। शुक्रवार को भकुनखोला के जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहुमी व जिला पंचायत के जेई संजय पांडे ने लाल पुल का निरीक्षण किया। विदित रहे कि लाल पुल वर्तमान में खस्ताहाल है।पुल के गार्डर गल चुके हैं।अपार्टमेंट में दरार आ गई है।पुल खतरे में है।यह पुल गरुड़ बाजार से कई गांवों को जोड़ता है। कभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी इस पुल से पैदल चलकर बागेश्वर पहुंचे थे। निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पुल का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी