सकीड़ा के ग्रामीणों का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : सकीड़ा के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने खांक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 10:57 PM (IST)
सकीड़ा के ग्रामीणों का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन
सकीड़ा के ग्रामीणों का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : सकीड़ा के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने खांकर से गांव तक सड़क बनाने की मांग की और कहा कि रोड नहीं होने से गांव से लगातार पलायन हो रहा है। उन्होंने सड़क नहीं बनने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। खांकर से सकीड़ा तक सड़क बनाने की मांग तेज हो गई है। ग्रामीणों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और खांकर से गांव तक चार किमी सड़क बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि बागेश्वर-अल्मोड़ा मुख्य मोटर मार्ग से साढ़े चार किमी दूरी पर गांव स्थित है। आज तक गांव के लिए एक अदद सड़क नहीं बन सकी है। सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए ग्रामीण पलायन कर रहे हैं। अस्पताल के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती है, कई बार मरीज इलाज के अभाव में दम भी तोड़ देते हैं। इंटर तक की शिक्षा लेने के लिए चार किमी दूर राइंका देवलधार जाना पड़ता है जिससे बालिकाओं की शिक्षा प्रभावित हो रही है। सड़क बनाने के लिए चार किमी की सर्वे हुई थी। जिसमें गांव की वन पंचायत, वन विभाग की भूमि से सर्वे हुई थी। जिसका खांकर गांव के लोगों ने विरोध किया था, लेकिन यह भूमि उनकी नहीं है। उन्होंने सड़क का निर्माण शीघ्र कराने की मांग की है। इस मौके पर दीप प्रकाश, किशन राम, गिरीश लाल, कमला जोशी, हरीश लाल, देव प्रकाश, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी