बच्चों में पैदा करनी होगी वैज्ञानिक सोच

जागरण संवाददाता बागेश्वर ब्लाक संसाधन केंद्र में विज्ञान किट अभिमुखीकरण कार्यशाला अयोजित क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 05:54 PM (IST)
बच्चों में पैदा करनी होगी वैज्ञानिक सोच
बच्चों में पैदा करनी होगी वैज्ञानिक सोच

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : ब्लाक संसाधन केंद्र में विज्ञान किट अभिमुखीकरण कार्यशाला अयोजित की गई। जूनियर स्तर पर विज्ञान किट को उपयोग करने और बच्चों में वैज्ञानिक अभिरुचि का विकास के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया गया। निर्णय लिया गया कि भविष्य में इस तरह की कार्यशाला संकुल स्तर पर भी आयोजित की जाएगी। अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से विज्ञान किट अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जूनियर स्तर पर विज्ञान किट को उपयोग करने, बच्चों में वैज्ञानिक अभिरुचि का विकास करने और किट के प्रयोग में दक्ष बनाना है। इस वर्ष समग्र शिक्षा अभियान के तहत सभी जूनियर हाईस्कूल में एनसीईआरटी की विज्ञान किट उपलब्ध कराई गई है। बीआपी हेम लोहुमी ने कार्यशाला में शिक्षकों और विद्याíथयों के लिए विज्ञान किट को उपयोग बताया। कहा कि भविष्य में विज्ञान की इसी तरह की कार्यशाला संकुल स्तर पर भी आयोजित की जाएगी। जिससे इसका लाभ सभी विद्यालयों को मिल सके। इस मौके पर नीलूफा, शुभ लक्ष्मी, मीमांशा सृजिता, चरण सिंह बघरी, जगदीश गुरुरानी, मान सिंह कोरंगा, नरेंद्र गिरी, हेम पांडे, गोव‌र्द्धन उप्रेती, पूरन भट्ट, अनीता टम्टा, गिरीश धौनी जगेंद्र सिंह, महेश गुरुरानी, रमेश राम, कमला तिरूवा समेत 40 शिक्षक मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी