निकिता को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

बागेश्वर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हरियाणा की निकिता को श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:26 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:26 PM (IST)
निकिता को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
निकिता को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हरियाणा की निकिता को श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं ने चैक बाजार में कैंडल जलाकर घटना पर दुख जताया। घटना को अंजाम देने वालों की कड़े शब्दों में निदा की। हरियाणा सरकार से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

अभाविप के नगर मंत्री आशीष कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बीच कुछ अमानवीय लोग समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। महिलाओं को निशाना बनाकर यह लोग अपनी तुच्छ और घृणित मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगठन इस तरह के कृत्य करने वालों की कड़ी शब्दों में निदा करता है। कार्यकर्ताओं ने सरकार से घटना के दोषियों को कठोर दंड देने की मांग की। ताकि भविष्य मे कोई दुबारा इस तरह की घटना को अंजाम देने का साहस न कर सके। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी, शिवम पांडेय, राजेंद्र दानू, भूपेंद्र दानू, राहुल टाकुली, हरेंद्र दानू, आकाश कुमार, उमा, ललिता, कविता, कृष्णा, निकिता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी