24 नवंबर से हल्द्वानी में सेना भर्ती

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 03:35 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 03:35 PM (IST)
24 नवंबर से हल्द्वानी में सेना भर्ती
24 नवंबर से हल्द्वानी में सेना भर्ती

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बीआरओ अल्मोड़ा 24 से 30 नवंबर तक बागेश्वर जिले के अ‌िर्भ्यथयों के लिए भर्ती रैली का आयोजन कर रहा है। यह रैली मिलिट्री स्टेशन हल्द्वानी में आयोजित की जा रही है। जिले के अधिकतर परिवारों की रोजी-रोटी सेना से जुड़ी हुई है। करीब 60 प्रतिशत से अधिक परिवार देश की सुरक्षा के लिए भर्ती होते आए हैं। ऐसे परिवारों के साथ ही अन्य इच्छुक युवाओं के लिए बीआरओ अल्मोड़ा अच्छी खबर लाया है। यह भर्ती दफ्तर अल्मोड़ा ने विभिन्न पदों के लिए आवदेन मांगें हैं। ऑनलाइन पंजीकरण कराने को कहा गया है। जिस अभ्यर्थी का ऑनलाइन पंजीकरण होगा वहीं भर्ती में शामिल हो सकेंगे। ---------- आयु व शैक्षिक योग्यता सेना में भर्ती होने के लिए 45 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास होना जरूरी है। कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्रत्येक विषय में होने जरूरी हैं। जबकि साढ़े 17 साल आयु होनी है। सैनिक तकनीकी में 12वीं में 40 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में औसत 50 प्रतिशत अंक, सैनिक नर्सिग सहायक 12 वीं पीसीबी 40 प्रतिशत अंक और औसत 50 प्रतिशत, सैनिक क्लर्क एसकेटी के लिए 12वीं अंग्रेजी, गणित के साथ 50 प्रतिशत औसत 60 प्रतिशत, सैनिक ट्रेडमैन दसवीं, सैनिक आठवीं पास जबकि उम्र साढ़े 17 से 23 साल तक। ---------- सैनिक फार्मा 12वीं पास सैनिक फार्मा सेना में नया ट्रेड है। 12वीं पास और क्वालिफाई इन डी फार्मा कम से कम 55 प्रतिशत अंक औसत और राज्य फार्मेसी काउंसिल, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रर्ड और उम्र 19 से 25 साल।

इनसेट:::: भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थी का पंजीकरण जरूरी है। उत्तराखंड के कुमाऊंनी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए 162 सेमी ऊंचाई और आधार कार्ड होना अनिवार्य है। -कर्नल, वीनेश नय्यर, बीआरओ, अल्मोड़ा।

chat bot
आपका साथी