आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को करनी है खुद की सुरक्षा

बागेश्वर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को अपनी सुरक्षा करने को कहा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 09:31 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 06:08 AM (IST)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को करनी है खुद की सुरक्षा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को करनी है खुद की सुरक्षा

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बाल विकास विभाग ने अलग से एडवाइजरी जारी की है। कोरोना वायरस संक्रमण के बाद उन्हें भी अब विशेष सुरक्षा बरतनी है। गांव और घर-घर जाने पर लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।

लॉकडाउन और सरकार से समय-समय पर जारी होने वाली एडवाइजरी का पालन करना है। इसके अलावा बार-बार साबुन से अच्छी तरह हाथा धोना, घर पर पोषाहार वितरण के समय मुंह में मास्क और दस्ताना पहनना, ग्रामीणों के बीच जाने पर सामजिक दूरी बनाने को कहा गया है। इसके अलावा कार्यकर्ताओं को पोषाहार साफ बर्तन और कपड़े के थैले में ही देना है। बच्चा और गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरण करते समय कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए उन्हें टिप्स भी देने हैं। उन्हें मोबाइल को भी बार-बार सेनिटाइज करने की हिदायत विभाग ने दी है।

-----------

क्या करना है

-बार-बार साबुन से हाथ धोएं

-पोषाहार वितरण के समय दस्ताना और मास्क लगाए।

-सामग्री वितरण के समय सामाजिक दूरी बनाएं।

-बुजुर्गों को घर पर रहने का परामर्श दें।

-स्वयं की सुरक्षा और बचाव करें।

-मोबाइल को बार-बार सेनिटाइज करें।

-समुदाय में बाहर से आने वाले की जानकारी दें।

-कोरोना वायरस से बचाव को गलत अफवाह पर ध्यान न दें।

-पोषाहार वितरण के बाद घर आने पर परिवार से सीधा संपर्क न करें।

-बार-बार आंख, नाक और मुंह पर हाथ न लगाएं।

-सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकें।

-वर्जन-

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए शासन से एडवाइजरी जारी हुई है। जिसका उन्हें अनुपालन करना है। किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर-104 पर संपर्क करें।

-राजेंद्र प्रसाद, डीपीओ, बागेश्वर।

chat bot
आपका साथी