आम जनता को जागरूक करेगा अमृत महोत्सव

ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 10:25 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 10:25 PM (IST)
आम जनता को जागरूक करेगा अमृत महोत्सव
आम जनता को जागरूक करेगा अमृत महोत्सव

जासं, बागेश्वर : ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया। विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रच्च्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव मनाने की सरकार की मंशा है कि आम जनता को जागरूक करें। आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करें। उनके त्याग बलिदान को आने वाली पीढ़ी को बताएं। सरकार का उद्देश्य लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना है, ताकि आम जनमानस सरकारी संपत्तियों को संपत्ति समझकर इसकी सुरक्षा करें। इसके लिए उन्हें जागरूक एवं प्रेरित करना है और सरकार की योजनाओं का आमजन को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा हम लोक सेवक होने के कारण हमें अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करना है। सरकार जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित करती हैं उनका लाभ उन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सिचाई एके जॉन, लघु सिचाई नरेश कुमार, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चंद्रा, पीएमजीएसवाइ अनिल कुमार, अभियंता पीएमजीएसवाइ बिशन लाल, आकाश दीप भट्ट आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अभियंता राजेन्द्र प्रसाद कुडियाल और सहायक अभियंता केशव ने किया।

जासं, बागेश्वर : खुनौली गांव के थकलाड़ में गोलच्यू व हरच्यू मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है। बुधवार को अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष एवं पूर्व पुलिस महानिरीक्षक गणेश मर्तोलिया ने गांव जाकर पौधररोपण अभियान का प्रारंभ किया। इस दौरान मर्तोलिया ने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण व उनकी देखभाल आवश्यक है। मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को ग्रामीणों ने वृहद पौधररोपण अभियान चलाया। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा पंतनगर आदि क्षेत्र से पौधे लाकर क्षेत्र में रोपित करने के प्रयास की सराहना की। इस दौरान वट, कल्पवृक्ष व पारिजात आदि प्रजाति के लगभग चार सौ पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर सोनू कांडपाल, हरीश कांडपाल, पार्वती देवी, आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी