हैदराबाद में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या पर भड़की एबीवीपी, पुतला फूंक दोषियों को फांसी की सजा देने की उठाई मांग

हैदराबाद में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को बागेश्वर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं प्रदर्शन कर पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 06:15 AM (IST)
हैदराबाद में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या पर भड़की एबीवीपी, पुतला फूंक दोषियों को फांसी की सजा देने की उठाई मांग
हैदराबाद में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या पर भड़की एबीवीपी, पुतला फूंक दोषियों को फांसी की सजा देने की उठाई मांग

जासं, बागेश्वर: हैदराबाद में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को एसबीआइ तिराहे पर स्थानीय जिला प्रशासन का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि हैदराबाद में पशु चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म और जिदा जलाकर की गई निर्मम हत्या की कड़ी भ‌र्त्सना करते हैं। दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग करते हैं। उन्होंने विरोध में प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि यह एक घिनौना कृत्य है ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है। स्थानीय प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई को अंजाम देना होगा। इस मौके पर नगर मंत्री आशीष कुमार, योगेश जोशी, हिमांशु जोशी, रवींद्र मेहरा, बबलू मेहरा, बीना रावत, सौरभ जोशी, राहुल टाकुली, आकाश कुमार, हरेंद्र दानू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी