कपकोट में 42 एमएम बारिश, सरयू उफनाइ

कपकोट में पिछले 24 घंटे में 42 एमएम बारिश रिकार्ड की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 05:58 PM (IST)
कपकोट में 42 एमएम बारिश, सरयू उफनाइ
कपकोट में 42 एमएम बारिश, सरयू उफनाइ

जासं, बागेश्वर: कपकोट में पिछले 24 घंटे में 42 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। जिससे सरयू का जलस्तर बढ़ गया है। जबकि जिले के अन्य हिस्सों में बारिश की बूंद तक नहीं गिरी। हालांकि आसमान में बादल छाए हुए हैं। उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल होने लगे हैं। अलबत्ता अच्छी बारिश का किसानों को भी इंतजार है।

जिले में पिछले 24 घंटे में सिर्फ कपकोट में बारिश हुई है। अत्यधिक बारिश होने से वहां का जन जीवन पटरी से उतरने लगा है। सिचाई विभाग के आंकड़ों के अनुसार वहां 42 एमएम से अधिक बारिश रिकार्ड हुई। जिससे रास्ते, पानी, बिजली, संचार आदि व्यवस्थाएं प्रभावित हो गईं हैं। जबकि जिले के अन्य हिस्सों में बारिश की बूंद तक नहीं गिरी। मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद धूप खिली। जिससे उमस बढ़ गई है और लोग गर्मी से बेहाल हो गए हैं। वहीं, किसानों को भी अच्छी बारिश का इंतजार है। प्रगतिशील किसान महेश सिंह, पूरन सिंह, जमन सिंह, दौलत सिंह ने कहा कि धान की पौध रोपाई की गई है, लेकिन अब बारिश नहीं हो रही है। जिससे धान की पौध सूखने लगी हैं। सिचाई का उचित साधन भी नहीं हैं। इधर, जिला आपदा अधिकारी शिख सुयाल ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार बारिश के आसार बने हुए हैं।

------------

नदियों का जलस्तर

सरयू-866.80 मीटर।

गोमती-862.00 मीटर।

डेंजर जोन-870.70 मीटर।

chat bot
आपका साथी