40 वोटरों की चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : बागनाथ वार्ड के करीब 40 वोटरों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 10:42 PM (IST)
40 वोटरों की चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
40 वोटरों की चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : बागनाथ वार्ड के करीब 40 वोटरों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वार्ड में तीन माह से स्ट्रीट लाइट खराब है। हाइटेंशन लाइन भी वार्ड से होकर गुजर रही है, जिससे लोगों को खतरा बना हुआ है। कई बार हाइटेंशन लाइन हटाने और स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने की मांग की गई लेकिन अफसरों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। नगर पालिका के परिसीमन के बाद ठाकुरद्वारा वार्ड का एक हिस्सा बागनाथ वार्ड में मिला दिया गया है। नीलेश्वर से सटे इलाके में करीब 14 परिवार निवास करते हैं। नागरिकों ने कहा कि तीन माह से स्ट्रीट लाइट खराब है। पालिका को कई बार लिखित और मौखिक शिकायत कर दी गई है। स्ट्रीट लाइट को ठीक करने पालिका से कुछ कर्मचारी भी आए, लेकिन हाइटेंशन लाइन के समीप पोल पर चढ़ने से उन्होंने इंकार कर दिया। हाइटेंशन लाइन इलाके के लिए खतरा बनी हुई है। गांव के लोग व्यापार आदि काम करते हैं। वे देर रात घर लौटते हैं, लेकिन स्ट्रीट लाइट खराब होने से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं। वार्ड में खुलेआम गुलदार दिखाई देता है, वह अंधेरे का लाभ उठाकर मवेशियों को मार रहा है। छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग दहशत में हैं। वार्ड के केशव दत्त जोशी, मधन मोहन जोशी, भैरव दत्त जोशी, चंदन जोशी, हरीश जोशी, रेवती देवी, कमला देवी, सोनी जोशी, मंजू जोशी, लीला देवी, हेमा देवी, नवीन कांडपाल आदि ने नगर पालिका चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें नगर में रहकर सुविधाएं नहीं मिल रही हैं तो उनके वोट के कोई मायने नहीं हैं। इधर ईओ राजदेव जायसी ने कहा कि स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी