दो निकायों के लिए 29 पो¨लग पाíटयां रवाना

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: कपकोट व बागेश्वर निकायों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 29

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:08 PM (IST)
दो निकायों के लिए 29 पो¨लग पाíटयां रवाना
दो निकायों के लिए 29 पो¨लग पाíटयां रवाना

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: कपकोट व बागेश्वर निकायों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 29 पो¨लग पाíटयों को रवाना किया गया। मौके पर सजगता से चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए गए। डिग्री कालेज में रंजना राजगुरु ने नगर पालिका बागेश्वर व नगर पंचायत कपकोट के लिए बने स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया तथा वहां अन्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए वहॉ मौजूद मतदान काíमकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपस्थित स्वास्थ टीम से मुलाकात की। टीम द्वारा जिलाधिकारी को बताया उनके पास पर्याप्त दवाईयां है तथा मतदान काíमकों का परीक्षण भी किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका बागेश्वर क्षेत्र में 4 अति संवेदनशील व 7 संवेदनशील मतदान केन्द्र है तथा नगर पंचायत कपकोट में 4 अति संवेदनशील व 3 संवेदनशील मतदान केंद्र है। केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पुलिस के अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट भी अपनी गश्त निरंतर बनाए रखें। साथ ही चुनाव के संबंध में पार्टी के पहुंचने से लेकर मतदान शुरु कराने व इसके बाद प्रत्येक 2 घंटे पर मतदान संबंधी सूचना देने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, मुख्य विकास अधिकारी एसएसएस पांगती, संयुक्त मजिस्ट्रेट कपकोट नरेंद्र ¨सह भंडारी, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, राकेश चंद्र तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी पूनम पाठक सहित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

........ कर्मियों का हुआ बीपी चेक

---17बीएजीपी04----

चुनाव मतदान से पूर्व चुनाव में लगे सभी कर्मियों का बल्ड प्रेशर चेक किया गया। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही सभी पो¨लग पाíटयों को रवाना किया गया। किसी को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पर्याप्त दवाईयों की भी व्यवस्था की गई हैं।

chat bot
आपका साथी