नौ बसों के जरिए 217 मजदूरों की घर वापसी

बागेश्वर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में मजदूर घरों को लौटने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 07:39 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:07 AM (IST)
नौ बसों के जरिए 217 मजदूरों की घर वापसी
नौ बसों के जरिए 217 मजदूरों की घर वापसी

जासं, बागेश्वर: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए लॉकडाउन घोषित है। जिसके चलते अधिकतर मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में मजदूर घर लौटने लगे हैं। शनिवार को नौ रोडवेज की बसों के जरिए 217 मजदूरों की घर वापसी हुई।

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि मजदूरों की घर वापसी के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश के 217 मजूदरों को उनके घरों को भेजा गया है। उनकी थर्मल स्क्रीनिग और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें नौ बसों के जरिए भेजा जा रहा है। जिसमें लखीमपुर खीरी के 45, बरेली के 32, मरेठ एक, बहराइज 95, मुरादाबाद 24, गजियाबाद तीन, हापुड़ एक, सुल्तानपुर तीन, कुशीनगर तीन बस्ती एक, प्रतापगढ़ एक, लखनऊ तीन और सिद्धार्थ नगर का एक मजदूर शामिल हैं। सभी मजदूरों को सुबह डिग्री कालेज परिसर में बुलाया गया। उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शारीरिक दूरी और मास्क आदि की जानकारी दी गई। इस मौके पर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, जिला पूíत अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, इंसीडेंट कमांडर एके जॉन, नोडल अधिकारी अनिल चौधरी, एआरटीओ निखिल शर्मा, तहसीलदार मैनपाल सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी