कांडा महाविद्यालय में एमए स्वीकृत

कांडा(बागेश्वर): सरकार ने राजकीय महाविद्यालय कांडा में स्नातकोत्तर स्वीकृत किया है। एमए में पांच विष

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 05:31 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 05:31 PM (IST)
कांडा महाविद्यालय में एमए स्वीकृत

कांडा(बागेश्वर): सरकार ने राजकीय महाविद्यालय कांडा में स्नातकोत्तर स्वीकृत किया है। एमए में पांच विषयों की मान्यता के साथ स्वीकृति दी गई है। अपर मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने इस आशय का आदेश उच्च शिक्षा निदेशक को जारी किया है। कांडा में बीएससी की स्वीकृति के एक दिन बाद ही शासन ने एमए की कक्षाएं भी स्वीकृत की हैं। एमए में हिंदी, समाज शास्त्र, संस्कृत, राजनीति शास्त्र व इतिहास विषयों की स्वीकृति प्रदान की है। कनिष्ठ सहायक व अनुसेवक के भी दो-दो पद स्वीकृत किए हैं। इधर एमए व बीएससी की स्वीकृति पर क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधायक ललित फस्र्वाण तथा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी का आभार जताया है। जिपं सदस्य गोपाल राम, सुनीता बोरा सहित विरेंद्र नगरकोटी, आलम मेहरा, दीप कांडपाल, वंशीधर कांडपाल, सतीश उप्रेती, नरेंद्र राठौर, अशोक जोशी, बबलू कांडपाल ने कहा कि कांडा क्षेत्र के छात्र छात्राओं को बाहर जाने की परेशानी से निजात मिलेगी।

chat bot
आपका साथी