जनता का भरोसा कायम करें विभाग: डीएम

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: जिलाधिकारी मंगेश कुमार घिल्डियाल ने कहा है कि जनता का विश्वास हासिल करने

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 05:01 PM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 05:01 PM (IST)
जनता का भरोसा कायम करें विभाग: डीएम

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: जिलाधिकारी मंगेश कुमार घिल्डियाल ने कहा है कि जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विभागों को ईमानदारी के साथ कार्य करना होगा। जिला योजना सहित बीसूका व अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने समय व गुणवत्ता का ख्याल रखने के निर्देश दिए।

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, वाह्य सहायतित व बीसूका की समीक्षा करते हुए कहा कि ईमानदारी के साथ गुणवत्ता युक्त कार्य करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि समय पर कार्य पूर्ण करने से जनता का विश्वास हासिल होगा। समीक्षा के दौरान धीमी प्रगति पर नाराजी व्यक्त करते हुए अक्टूबर माह तक प्रथम किश्त का शत प्रतिशत उपयोग करने के निर्देश दिए। वन भूमि हस्तांतरण मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिए। छात्रवृत्ति वितरण कार्य को खातों में जारी करने तथा सभी खातों को आधार से लिंक करने के निर्देश दिए। बीसूका की समीक्षा में सभी विभागों को ए श्रेणी में लाने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर में शौचालय बनाने के निर्देश दिए। सीडीओ एसएसएस पांगती, एडीएम एसएस जंगपांगी, एसडीएम बागेश्वर एसएस राणा व रेखा कोहली, कपकोट के एनएस नगन्याल, वरिष्ठ कोषाधिकारी भाष्करानंद पांडेय, अर्थ संख्याधिकारी केएन गोस्वामी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी