पंपों में तेल फिर समाप्त

बागेश्वर : जनपद के पेट्रोल पंपों में मांग के अनुसार पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बुध

By Edited By: Publish:Wed, 06 May 2015 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2015 10:48 PM (IST)
पंपों में तेल फिर समाप्त

बागेश्वर : जनपद के पेट्रोल पंपों में मांग के अनुसार पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बुधवार को तेल भराने के लिए सुबह से ही वाहनों की लाईन लग गई थी। कुछ देर बाद ही पंपों में समाप्त का बोर्ड लग गया। जिससे वाहन चालक तेल के लिए भटकते रहे।

जनपद में पिछले दो सप्ताह से तेल की किल्लत बनी हुई है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेल की कमी के चलते कई वाहन चालकों को बारातों की बुकिंग भी निरस्त करनी पड़ रही है। मंगलवार की सायं ¨हदुस्तान पेट्रोलियम के दो पंपों में डीजल व पेट्रोल की आपूर्ति हुई। टैंकर के आते ही पेट्रोल दो पंपों में वाहनों की लाईन लग गई। बुधवार की सुबह पंप के खुलने से पूर्व ही पंप में वाहनों की कतार लग गई थी। कुछ देर बाद ही पंप में तेल समाप्त का बोर्ड लग गया। जिससे वाहन चालक भटकते रहे। इधर जिला पूर्ति अधिकारी जेएस कंडारी ने बताया कि तेल की कमी दूर करने के लिए पंप कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है, जिसमें सुधार की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी