राज्य का नाम सौंग, प्रदेश की राजधानी जम्मू..

By Edited By: Publish:Sat, 09 Nov 2013 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2013 10:40 PM (IST)
राज्य का नाम सौंग, प्रदेश की राजधानी जम्मू..

जाका, कपकोट : विकास खंड की प्राथमिक शिक्षा के साथ ही माध्यमिक शिक्षा भी बदहाल है। जब बीईओ आकाश सारस्वत ने राइंका सौंग का निरीक्षण किया व बच्चों से सवाल पूछे तो कक्षा 8 के बच्चों ने प्रदेश का नाम सौंग व राजधानी जम्मू बताया। विद्यालय में उपलब्ध नौ कम्प्यूटर धूल फांक रहे थे। साथ ही अभिलेख भी अपूर्ण थे। बीईओ ने दो सप्ताह का समय देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही कड़ी फटकार लगाई।

बीईओ आकाश सारस्वत ने शुक्रवार को राइंका सौंग में बच्चों से सवाल पूछे जिसका उत्तर नहीं बच्चे नहीं दे पाए। पाया कि विद्यालय में नौ कम्प्यूटर हैं परंतु इसका प्रयोग बच्चे से नहीं कराया जाता है कम्प्यूटर प्रभारी कंप्यूटर रूम में ताला लगाकर अवकाश पर हैं। साथ ही विद्यालय में अभिलेख अपूर्ण है। उन्होंने वहां तैनात स्टाफ को फटकार लगाते हुए कहा कि दो सप्ताह के भीतर व्यवस्थाएं सुधारें अन्यथा संपूर्ण स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने पाया कि कई विद्यालयों द्वारा एनआरएचएम के तहत बच्चों को पिलाई जाने वाली आयरन फोलिक की दवाइयां नहीं पिलाई जा रही है तथा दवा खंड कार्यालय में हैं उन्होंने दो सप्ताह के भीतर दवा न उठाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी