थराली से अल्मोड़ा पहुंचे श्रमिकों की हालत बिगड़ी

अल्मोड़ा में पिछले दिनों गढ़वाल के थराली से अल्मोड़ा पहुंचे यूपी के पांच श्रमिकों की हालत बिगड़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 09:47 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 06:18 AM (IST)
थराली से अल्मोड़ा पहुंचे श्रमिकों की हालत बिगड़ी
थराली से अल्मोड़ा पहुंचे श्रमिकों की हालत बिगड़ी

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : पिछले दिनों गढ़वाल के थराली से अल्मोड़ा पहुंचे यूपी के पांच श्रमिकों की हालत बुधवार को अचानक खराब हो गई। सूचना मिलने बाद प्रशासन के निर्देश पर जिला अस्पताल की टीम ने श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण उन्हें दवाएं दी है। एहतियात के तौर पर पांचों श्रमिकों को अलग कक्ष में रखा गया है।

कोरोना संक्रमण के बाद लागू किए गए लॉकडाउन के बाद यूपी के बहेड़ी से गढ़वाल के थराली पहुंचे 36 मजदूर बीते दिनों पैदल अल्मोड़ा पहुंच गए थे। जिन्हें प्रशासन ने जीजीआईसी अल्मोड़ा में शरण दी थी। बुधवार को इन मजूदरों में से महेंद्र पाल पुत्र ओमप्रकाश, नरेश पुत्र गोधन लाल, रवि कुमार पुत्र उमाशंकर, ओंकार पुत्र रामपाल, इंद्रजीत पुत्र दर्शन लाल (सभी निवासी बहेड़ी, बरेली, यूपी) को सर्दी जुकाम और बुखार से पीड़ित हो गए। सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रोगी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। चिकित्सकों की टीम के अनुसार पांचों श्रमिक सामान्य रूप से अस्वस्थ हैं। लेकिन फिर भी उन्हें एहतियात के तौर पर अलग कक्ष में रखा गया है। स्वास्थ्य टीम में डा. तौकीर अहमद, फार्मासिस्ट जेएस मनराल, कैलाश पांडे व गोपाल दत्त शामिल थे।

chat bot
आपका साथी