मजदूरों व किसानों की समस्याओं पर विभिन्न संगठनों ने दिया धरना

अल्मोड़ा में मजदूरों व किसानों की समस्याओं को लेकर सेंट्रल ट्रेड यूनियन व स्वतंत्र फेडरेशनों के आह्वान पर विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क में धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:03 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 05:03 PM (IST)
मजदूरों व किसानों की समस्याओं पर विभिन्न संगठनों ने दिया धरना
मजदूरों व किसानों की समस्याओं पर विभिन्न संगठनों ने दिया धरना

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : मजदूरों व किसानों की समस्याओं को लेकर सेंट्रल ट्रेड यूनियन व स्वतंत्र फेडरेशनों के आह्वान पर विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क में धरना दिया। मांग उठाई गई कि मजदूरों व किसानों के हित में कारगर नीतियां बनाई जानी चाहिए। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। संकल्प लिया की यदि शीघ्र उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

शारीरिक मानकों के तहत हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब कोविड-19 की महामारी को रोका जा सकता था तब केंद्र मैं बैठी मोदी सरकार नमस्ते ट्रंप जैसे कार्यक्रम कर रही थी। कहा कि आज महंगाई चरम पर है सब्जी राशन के दाम आम आदमी के पहुंच से बाहर है, लेकिन सरकार लव जिहाद के नाम पर सांप्रदायिक विभाजन का सहारा ले रही है। कहा कि मजदूर व किसानों के लिए कारगर नीतियां नहीं बनने से वह परेशान हैं। वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार से बेरोजगारों को स्थायी रोजगार देने, न्यूनतम मजदूरी 21 हजार करने, निजीकरण व ठेकेदारी प्रथा पर अविलंब रोक लगाए जाने, आशा, भोजनमाता, ग्राम प्रहरियों, पार्ट टाइम चौकीदारों को 21 हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिए जाने, महंगाई व बेरोजगारी पर रोक लगाए जाने आदि मांगें उठाई गई। धरना व प्रदर्शन में दीवान सिंह कार्की, भुवन तिवारी, खीम सिंह, शिव नाथ गोस्वामी, डूंगर राम, पूजा बगडवाल, ममता तिवारी, चंद्रा बिष्ट, तारा चौहान, नीमा देवी, तुलसी भट्ट, नंदन सिंह, अर्जुन, आनंदी मेहरा, रूपा देवी, जानकी देवी, विजय लक्ष्मी, उमा आगरी, ममता भट्ट, कौशल्या बिष्ट,सुनीता पांडे, यूसुफ तिवारी, स्वप्निल पांडे, अरुण जोशी, दिनेश पांडे, आरपी जोशी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी