बेहतर कार्य के लिए रानीखेत उपमंडल से दो लोग होंगे सम्मानित

संवाद सहयोगी रानीखेत वन विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर व उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिका

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 06:34 AM (IST)
बेहतर कार्य के लिए रानीखेत उपमंडल से दो लोग होंगे सम्मानित
बेहतर कार्य के लिए रानीखेत उपमंडल से दो लोग होंगे सम्मानित

संवाद सहयोगी, रानीखेत : वन विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर व उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व महिला मंगल दल अध्यक्षों को 15 अगस्त को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। स्वतंत्रता दिवस पर देहरादून में प्रमुख वन संरक्षक जयराज प्रदेश भर के करीब 28 लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाई जाने वाली विभिन्न प्रजातियों की नर्सरी तैयार करने तथा रोपण कर पुष्पित करने के लिए प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी को सम्मानित किया जाएगा। आरपी जोशी ने गोपेश्वर अनुसंधान रेंज में कई महत्वपूर्ण व चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्टों का सफल संचालन किया। उन्होंने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाई जाने वाले ब्रह्म कमल, सालम पंजा, जटामासी तथा अन्य प्रजातियों की रानीखेत में नर्सरी स्थापित करने तथा सफलतापूर्वक रोपित करने में सफलता अर्जित की। इसके अलावा गोपेश्वर में पहली बार आर्किड की लगभग 15 प्रजातियों की नर्सरी भी तैयार की। प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी वन वर्धनिक आरपी जोशी को प्रमुख वन संरक्षक जयराज सम्मानित करेंगे।

==================

फोटो ::: महिला मंगल दल अध्यक्ष तारा भी होंगी सम्मानित

फोटो : 13 आरकेटी पी 1 आरआर

द्वाराहाट : दावानल व वानिकी सुरक्षा तथा अवैध कटान में विभाग के साथ बेहतर तालमेल बनाने तथा इसे रोकने में अहम भूमिका निभाने पर बिंता घाटी के भतौरा गाव निवासी तारा जोशी को भी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। मंगल दल की अध्यक्ष तारा जोशी ने वनों को बचाने के लिए ग्राम स्तर पर जन सहभागिता, जागरूकता कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी