पैंतालिस हजार रुपये के गांजे के साथ दो गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : भतरौंजखान पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारों से करीब 45

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 05:45 PM (IST)
पैंतालिस हजार रुपये के गांजे के साथ दो गिरफ्तार
पैंतालिस हजार रुपये के गांजे के साथ दो गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : भतरौंजखान पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारों से करीब 45 हजार रुपये का गांजा बरामद किया है। तस्कर भिकियासैंण क्षेत्र से गांजा खरीदकर उसे बेचने के लिए मुरादाबाद की ओर ले जा रहे थे। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है।

एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत भतरौंजखान थाने के उप निरीक्षक ओम प्रकाश, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह व गुरमेज सोमवार को चेकिंग अभियान पर थे। चेकिंग के दौरान घट्टी तिराहे के पास बाइक संख्या यूके-18 एच-7710 की चेकिंग की गई तो उसमें सवार पंकज कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह और आशीष कुमार पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम मडेयो, थाना आइटीआइ ऊधमसिंह नगर के पास से करीब दस किलो तीन सौ अस्सी ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने गांजा तस्करी के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि बाइक को सीज कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए गांजे की बाजार में कीमत करीब पैंतालिस हजार रुपये है। एसओ भतरौंजखान धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि दोनों तस्कर भिकियासैंण क्षेत्र से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर मुरादाबाद के वीरपुर निवासी अख्तर पुत्र कलुवा को बेचने के लिए ले जा रहे थे।

chat bot
आपका साथी