बीस लाख के प्रस्तावों पर मुहर

स्याल्दे विकासखंड के सुनोली ग्राम पंचायत की खुली बैठक में 20 लाख के विकास कार्यो के प्रस्तावों पर लगी मुहर।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 01:35 AM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:08 AM (IST)
बीस लाख के प्रस्तावों पर मुहर
बीस लाख के प्रस्तावों पर मुहर

संवाद सहयोगी, स्याल्दे (रानीखेत) : विकासखंड के सुनोली ग्राम पंचायत की खुली बैठक में विकास कायरें पर चर्चा की गई। इस दौरान करीब बीस लाख के प्रस्तावों पर सहमति बन पारित किए गए।

सुनोली गांव में ग्राम प्रधान पुष्पा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गांव के विकास का खाका तैयार किया गया। वक्ताओं ने प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता के साथ विकास कायरें को पूरा करने पर जोर दिया। बैठक में राज्य व केंद्रीय वित्त, मनरेगा से होने वाले कायरें के साथ सिंचाई गूल, भूमि विकास, सूअररोधी दीवार निर्माण, चैक डैम व सीसी मार्ग निर्माण आदि के लिए बीस लाख रुपये के प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज मेहरा, वार्ड सदस्य भगवती देवी, दीपा देवी, नीमा देवी, उमा बिष्ट, गीता देवी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रमेश उप्रेती, राम प्रसाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी